• July 28, 2023

सेवा और समर्पण से विधायक वोरा ने बनाई खास जगह मिल रहा है आशीर्वाद

सेवा और समर्पण से विधायक वोरा ने बनाई खास जगह मिल रहा है आशीर्वाद

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ विधायक एवं राज्य भंडार गृह निगम अध्यक्ष अरुण वोरा को शहर की एक बुजुर्ग महिला सिर में हाथ रखकर आशीर्वाद दे रही है। मर्मस्पर्शी और हृदय को छू लेने वाला यह दृश्य सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। शहर के मतदाता स्वेच्छा से स्वयं आगे आकर किसी जनप्रतिनिधि के सिर में हाथ रखकर स्नेह भरा आशीर्वाद दे ऐसा अवसर बहुत कम देखने को मिलता है। यह दृश्य यह भी बता रहा है कि श्री वोरा ने मतदाताओं के दिलो में भी अपनी खास जगह बना ली है। सच्चे सेवक को ही इस तरह का आशीर्वाद मिलता है।
दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा वोरा परिवार 6 दशक से कर रहा है। इससे पहले मोतीलाल वोरा बाबू जी सेवा कर रहे थे। जनता के प्यार और आशीर्वाद से बाबूजी मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री, राज्यपाल, राज्यसभा सदस्य, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष रहे। बाबूजी के बाद 3 दशक से विधायक अरुण वोरा सेवा में सक्रिय है। श्री वोरा ने विधायक के रुप में रहकर विकास को आगे बढ़ाया। इसके बावजूद विधायक नही रहने के बाद भी बाबूजी की सांसद निधि से शहर की जनता की इच्छा के अनुरुप उनकी जरुरतो को पूरा किया। तीन दशक की समयावधि में कभी भी ऐसा नही हुआ जब श्री वोरा शहर के मतदाताओं के बीच नही गए हो ईमानदारी निष्ठा और लगन के साथ सेवा करने का दौर निरंतर जारी है। उन्होने अपनी कार्यशैली से यह बता दिया है कि जो जनप्रतिनिधि जनता के बीच रहता है उनके सुख-दुख में सहभागी रहता है उसे ही जनता का आशीर्वाद मिलता है। श्री वोरा ने अपना सारा जीवन जनता की सेवा में समर्पित कर दिया है। वोरा के समर्पण को दुर्ग शहर की जनता बखूबी समझने लगी है। इसी वजह से वोरा पूरे प्रदेश में सबसे सक्रिय विधायको की कतार में शामिल है। श्री वोरा 6 बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके है इसमें उन्हे तीन बार पराजय का भी सामना करना पड़ा है। तीन बार जीत हासिल हुई है। पिछला दो चुनाव लगातार जीत चुके है अब अगले चुनाव में हैट्रिक की दहलीज पर खड़े है। श्री वोरा को चुनाव के समय आलोचको का भी सामना करना पड़ा है इस बार भी आलोचक मुखर है। लेकिन श्री वोरा ने आलोचको का सामना हमेशा सहज सरल और विनम्र होकर किया है। कभी किसी के साथ बुरा बर्ताव नही किया। श्री वोरा का मानना है कि आलोचकों से उन्हे सीखने का अवसर मिलता है। दुर्ग शहर विधानसभा का पूरा क्षेत्र उनका परिवार है परिवार का हर सदस्य स्वस्थ और सुखी रहकर निरंतर तरक्की करे इसके लिए वे सदैव प्रयासरत् है।
श्री वोरा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में दुर्ग के स्वरुप में भारी बदलाव आया है। श्री बघेल के प्रयास से ही 64 करोड़ की लागत से जीई रोड का उन्नयन व सौदर्यीकरण, पूरे शहर में प्रकाश की जगमगाहट, इंग्लिश मीडियम आत्मानंद स्कूल, हमर क्लीनिक की स्थापना 24 करोड़ की लागत से जिला अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट, ठगड़ाबांध सौदर्यीकरण का लाभ शहर की जनता को मिलने जा रहा है। यह भरोसे और विश्वास का प्रतिफल है और यही हमर दुर्ग की पहचान है।


Related News

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के रूप में चर्चा, कल्पना देशमुख भी दौड़ में

कांग्रेस में कई महिला नेत्रियां दावेदार, मृणालनी समर्थ की नये चेहरे के…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। आगामी दिनों में होने वाले नगर निगम के चुनाव में महापौर पद के…
जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

जिला पंचायत सदस्य और जनपद अध्यक्ष कि आरक्षण प्रक्रिया पूरी

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 हेतु छ.ग. शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के परिपालन…
विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम में व्याकरण, सेवानिवृत शिक्षक पुराणिक लाल चंद्राकार अदालत से लेकर आए व्याकरण

विधायक ललित चंद्राकर के पत्राचार से हुआ असर,  लौट आई हिंदी पाठ्यक्रम…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग । व्याकरण किसी भी भाषा की प्राण होती है इसके बिना भाषा की…