- August 26, 2023
कांग्रेस का संकल्प शिविर 26 अगस्त को, मुख्यमंत्री होंगे शामिल
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभावार संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है , इसी के तहत दिनांक 26 अगस्त 2023 को दुर्ग शहर विधानसभा में संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज सहित तमाम बड़े नेता दुर्ग के रोमन पार्क होटल में आयोजित संकल्प शिविर में उपस्थित रहेंगे । इस संकल्प शिविर में जिला अध्यक्ष, सभी ब्लॉक अध्यक्ष, जोन अध्यक्ष , सेक्टर अध्यक्ष , एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे । संकल्प शिविर पर वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की लहर चल रही है , हर कार्यकर्ता फिर से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए आश्वस्त है , 2023 के विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत से हमारी पार्टी की सरकार बनेगी और हमारा नारा ही है “अबकी पार 75 पार” ।
इस अवसर पर विधायक वोरा ने दुर्ग कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेतागण और सभी जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों को संकल्प शिविर में आमंत्रण किया है , उन्होंने कहा कि सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों के अनुभवों का लाभ निश्चित ही कांग्रेस पार्टी को मिलेगा जिससे हम माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी नेतृत्व में दोबारा कांग्रेस की सरकार बनायेंगे ।
कार्यक्रम में दुर्ग विधायक अरुण वोरा , महापौर धीरज बाकलीवाल , जिला कांग्रेस के अध्यक्ष गया पटेल , महिला कांग्रेस अध्यक्ष कन्या ढीमर , युवा कांग्रेस अध्यक्ष आयुष शर्मा , सेवादल कांग्रेस के अध्यक्ष संदीप श्रीवास्तव एवं एनएसयूआई अध्यक्ष विनीश साहू जी सभी कांग्रेस के पदाधिकारियों को संकल्प शिविर में आमंत्रित किया ।