• August 26, 2023

निगम कार्यालय के बाहर वोरा मुर्दाबाद के नारे गूंजे, सड़क में गड्ढों के लिए युवा मोर्चा ने बताया जिम्मेदार, देखिए पूरा वीडियो

निगम कार्यालय के बाहर वोरा मुर्दाबाद के नारे गूंजे, सड़क में गड्ढों के लिए युवा मोर्चा ने बताया जिम्मेदार, देखिए पूरा वीडियो

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

 

बैंड बाजा कर सड़क के गड्ढों में प्रर्दशन कर अरूण वोरा को बताया फैल नगर निगम में लगाया ग्राम पंचायत का बैनर, आज दुर्ग के मुख्यमार्ग में बड़े बड़े गड्ढों को लेकर युवा मोर्चा के प्रदेश सहकोषाध्यक्ष नितेश साहू के नेतृत्व में युवाओं ने जोरदार प्रर्दशन किया प्रदर्शन का ढंग भी बड़ा अनोखा था युवाओं ने गड्ढों के पास खड़े होकर बैंड बजवा कर लोगो का ध्यान गड्ढों की ओर आकर्षित कर विधायक अरूण वोरा को निशाना बनाया और विधायक अरूण वोरा फैल के नारे लगाए नितेश साहू ने विधायक अरूण वोरा पर आरोप लगाते हुए कहा कि अरूण वोरा के नेतृत्व में दुर्ग शहर अब गांव में तब्दील हो गया है शहर के सभी मुख्य मार्ग गड्ढों से भरा पड़ा है सिर्फ उन गड्ढों में लीपा पोती का काम किया जा रहा है महापौर का खुद का कोई वजूद नहीं है वो खुद का कोई निर्णय लेने में सक्षम नही है विधायक के इशारों पे चलते है इसलिए दुर्ग की दुर्दशा हुई है सड़क निर्माण में केवल भ्रष्टाचार हुआ है शहर की लगभग सड़क पानी में बह गई है निगम उसमे मिट्टी भर के लीपा पोती का काम कर रही है तालाबों की स्तिथि भी बुरी है जिसके लिए युवा मोर्चा ने पहले ज्ञापन सौपा था फिर भी कोई कार्य नहीं हुआ इस स्तिथि को देखते हुए युवाओं ने निगम कार्यालय मुख्य गेट पर ग्राम पंचायत कार्यालय का बोर्ड लगा दिया और कहा की सड़क पानी और तालाबों की स्तिथि को देखते हुए अब दुर्ग ग्राम पंचायत बन गया है आज इंदिरा मार्केट में उचित पार्किंग नही होने के कारण दुर्ग के व्यवसायियों का व्यापार भी आधा हो गया है ग्राहक भिलाई का रुख कर रहे हैं आने वाले विधान सभा में इस बत्तर स्तिथि के जिम्मेदार विधायक को दुर्ग की जनता जरूर सबक सिखाएगी इस अवसर में प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से जिला भाजपा के उपाध्यक्ष कांति लाल जैन वरिष्ठ भाजपा नेता रजा खोखर जिला मंत्री मनोज मिश्रा युवा मोर्चा नेता नितेश साहू, राहुल दीवान,अमित पटेल, बंटी चौहान,चंद्रकांत साहू, राहुल पाटिल, बंटी देशमुख, हिमांशु सिंग, दीपक सिन्हा,प्रेम साहू, चंदन साहू, फलेंद्र यादव,निरंजन दुबे, अभिषेक साहू,प्रीतम कंडरा, देविंदर सूरी, सन्नी गोस्वामी , शुभम कोम्बे, गणेश यादव, बिट्टू साहू, सन्नी यादव , जगजीत सिंग, दुष्यंत साहू , दीपक सिन्हा, देवेंद्र टंडन, अभिषेक टंडन,प्रेम जैन, आशीष पांडे, योगेश साहू, दीपक पटेल ,दीपक साहू, इंद्रभान पाटिल, नागेश कौशिक, नीरज, लक्की नागेश, यश देवांगन, राकेश देवांगन, मोहित जैन, गुरमीत, मानव, पवन यादव, महेंद्र यादव, प्रियांशु पंडवार, शशि, विक्की सोनी, निक्की देशमुख, प्रीतम कुमार, घनश्याम, सूर्या शर्मा, भूपत यादव, लक्की बोयर , संजू देवांगन, मिंकु, राहुल दीक्षित, चंदन साहू,दुष्यंत साहू, बब्बू कोटवानी, मोहित देवांगन, पप्पू देवांगन, मोहित जैन, निक्की घोटेकर , यासीन, विनोद भाऊ, भोला सेन , संदीप चंद्रकार, गोलू ठाकुर, प्रांजल, दादू साहू, चुनमुन जैन, मोहित जैन,प्रियांशु पंडवार, गुरमीत सोनी, कुंदन साहू, महेंद्र यादव मानव,अब्दुल भाई, चुनमुन जैन, ईशु, हनी भंडारी सहित सैकड़ों युवा उपस्तीथ थे ।


Related News

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जताया आभार

प्रदेश में 3.03 लाख पीएम आवास की स्वीकृति, विधायक गजेन्द्र यादव ने…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। पक्के आवास का सपना देखने वाले गरीब वर्ग के लिए आज का दिन…
डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिए कर रही है कामः शिवराज सिंह चौहान

डबल इंजन की सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ प्रदेश की तस्वीर और…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज दुर्ग। दुर्ग जिले के नगपुरा में आज मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम का आयोजन…
पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

पार्षद अरुण जोशी और अवनीश सिंह ने आप की सदस्यता की ग्रहण

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज आम आदमी पार्टी कार्यालय दुर्ग में जिला के लोकप्रिय जनसेवक श्री अरूण जोशी एवं…