- September 30, 2023
विधायक एवं महापौर ने वार्ड 13 में हाई मास्क लाइट लगाने व सीमेंटीकरण सड़क निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
-आर्य नगर क्षेत्र में बेहतर प्रकाश व्यवस्था की होगी सुविधा:
दुर्ग/ नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज वार्ड क्रमांक 13 में विधायक अरुण वोरा,महापौर धीरज बाकलीवाल ने लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी,जलकार्य प्रभारी संजय कोहले समेत वार्ड नगरिको के बीच हाई मास्क ट्यूबलर पोल में प्रकाश व्यवस्था का भूमिपूजन किया।ट्यूबलर पोल में प्रकाश व्यवस्था होने से चौक व वार्डो में रोशनी जगमगायगा,बता दे कि वार्ड क्रमांक 13 अग्रसेन चौक से आईएमए चौक सिकोला भाठा तक एवं इंद्रलोक प्रांगण के करीब से देवेंद्र यादव के निवास तक जिसकी लागत 29.59 लाख बताई गई है।वही इंद्रलोक से लेकर देवेंद्र यादव के घर तक सीमेंटीकरण निर्माण कार्य और आर्य नगर दीपांशु काबरा के घर के सामने उद्यान में बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य भूमिपूजन किया गया गया।विधायक अरुण वोरा ने आज प्रस्तावित विकास कार्यो के लिये भूमिपूजन किया।इसके बाद वे वार्ड में विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल पैदल चलकर लोगों से मुलाकात की।और लोगों का हालचाल जाना एवं वार्ड की समस्याओं के बारे में भी अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने बड़े बुजुर्गों को प्रणाम कर आशीर्वाद लिए।लोगों के साथ बातचीत की और वार्ड के विकास की जानकारी ली।