- October 30, 2023
भूपेश है तो विश्वास है, रैली निकाल नामांकन दाखिल
*खैरागढ़ में प्रियंका गांधी के मंच से वोरा ने किया 75 पार सीटों का दावा*
ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज
सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री व पाटन से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के साथ दुर्ग शहर से उम्मीदवार अरुण वोरा ,ग्रामीण से ताम्रध्वज साहू ,अहिवारा से निर्मल कोसरे,भिलाई नगर से देवेंद्र यादव ,वैशाली नगर से मुकेश चंद्राकर समेत जिले के सभी 6 प्रत्याशियों ने कलेक्टोरेट परिसर स्थित निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। 30 अक्टूबर नामांकन के लिए अंतिम निर्धारित तारीख थी जहां भूपेश बघेल के साथ अरुण वोरा व बाकी प्रत्याशियों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता वासुदेव चंद्राकर की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा स्थल पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित की वहीं अरुण वोरा अपने पिता मोतीलाल वोरा को नमन कर बाइक से रैली के रूप में युवाओं के साथ निकले। नामांकन दाखिल करने के बाद सभी नेता प्रियंका गांधी की रैली में शामिल होने खैरागढ़ के जालबंधा पहुंचे जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व श्रीमती प्रियंका गांधी समेत वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में वोरा ने जमकर हुंकार भरी एवं इस बार 75 से अधिक सीटों के साथ कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस की गारंटी व भूपेश बघेल के नेतृत्व पर जन जन को भरोसा है। भूपेश बघेल के नेतृत्व में इस बार 75 से अधिक सीट कांग्रेस पार्टी जीत कर आएगी और किसान, मजदूर, युवक, महिला, मध्यवर्ग के कल्याण के साथ स्वास्थ्य शिक्षा व्यवस्था का उन्नयन लगातार जारी रहेगा। सभी को राशन, मुफ्त इलाज, घर के दरवाजे पर इलाज की सुविधा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, आईटीआई, कॉलेज हमर क्लिनिक, सब कुछ तभी तक है जब तक कांग्रेस है। जनता के कल्याण को मुफ्त की रेवड़ी कहने वाले केवल सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं ईडी, आईटी, सीबीआई की मदद से चुनाव जीतने की मंशा रखने वालों को जनता ने भलीभांति पहचान लिया है। जिस तरह से प्रदेश की सांस्कृतिक व धार्मिक विरासत को विगत 5 वर्षों में संरक्षण प्राप्त हुआ है हर छत्तीसगढ़िया गौरवान्वित है। 3 दिसंबर को एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी और सभी वादे पूरे किए जाएंगे। केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा के साथ ही आज गैस रिफिल भी आधे दामों में करने की घोषणाएं सर्वहारा वर्ग व सर्वसमाज के लिए राहत भरा कदम साबित होगा। इस दौरान केबिनेट के वरिष्ठ मंत्रीगण, विस् अध्यक्ष चरण दास महंत समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।