• May 16, 2023

वार्ड 36 गंजपारा में 23 लाख के डामरीकरण कार्य का विधायक ने करवाया शुभारम्भ

वार्ड 36 गंजपारा में 23 लाख के डामरीकरण कार्य का विधायक ने करवाया शुभारम्भ

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज

*वार्ड 36 गंजपारा में 23 लाख के डामरीकरण कार्य का विधायक ने करवाया शुभारम्भ*
*शखर के 60 वार्डों में बिना भेदभाव के कराया जा रहा है जर्जर सड़कों का उन्नयन:वोरा*

वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल एव जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में वार्ड 36 गंजपारा में सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन कर कार्य का शुभारंभ करवाया। वोरा ने इस दौरान आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि 15 वर्षों तक दुर्ग शहरी क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया गया चाहे राज्य की भाजपा सरकार रही या फिर निगम की शहरी सरकार जिला मुख्यालय को विकास के नाम पर केवल झुनझुना थमाया गया। लेकिन जब से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने जनसेवा की जिम्मेदारी संभाली है विकास को चहुमुखी गति प्राप्त हुई है। जिला मुख्यालय में 600 करोड़ से अधिक के कार्य स्वीकृत किए गए हैं। 4 वर्षों में सबसे बड़े शासकीय अस्पताल का कायाकल्प कर दिया गया है साथ ही 3 दिशाओं में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , 22 वार्डों में हमर क्लिनिक, मोबाइल मेडिकल यूनिट सभी स्थानों पर मुफ्त जांच उपलब्ध करा रहे हैं। जो कहा सो किया की तर्ज पर अधोसंरचना में भी शहरी क्षेत्र में लगातार करोड़ों की राशि से विकास कार्य हो रहे हैं। दुर्ग को आसपास के क्षेत्रों से सुगम यातायात सुविधा प्रदान करने हेतु 64 करोड़ से मुख्यमार्ग निर्माण, 54 करोड़ से पुलगांव अंजोरा, 11 करोड़ से बोरसी रूआबाँधा, 16 करोड़ से बोरसी हनोदा मार्ग, 100 करोड़ से पुलगांव अंडा मार्ग जैसे कार्यों के साथ ही शहर की आंतरिक सड़कों को धूल व प्रदूषण से मुक्त करवाने बिना किसी भेदभाव के सभी 60 वार्डों में लगभग 20 करोड़ के कार्य स्वीकृत हैं जिस कड़ी में गंजपारा में भूमिपूजन किया गया है। वोरा ने निगम अधिकारियों को बरसात आने के पहले डामरीकरण के समस्त कार्य गुणवत्ता पूर्ण व जल्द पूरा करवाने निर्देश दिए हैं। इस दौरान एमआईसी अब्दुल गनी, ऋषभ जैन समेत वार्ड वासी एव निगम के अधिकारी मौजूद थे।


Related News

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव प्रक्रिया पर उठाए सवाल, राज्य निर्वाचन को लिखा पत्र, जानकारी स्पष्ट करने अनुरोध

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चुनाव प्रक्रिया पर उठाए सवाल, राज्य निर्वाचन…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंचायत और निकाय चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल उठाए…
बेमेतरा में लीनेस क्लब की महिलाओं ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

बेमेतरा में लीनेस क्लब की महिलाओं ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा। ऑल इंडिया लीनेस क्लब प्रेरणा संस्था के सदस्यों ने भिक्षुओं और जरूरतमंदों को…
डीईओ कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक कोसले सहित 21 अधिकारी-कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचे ड्यूटी, कलेक्टर ने काटी एक दिन की सैलरी, कारण बताओ नोटिस भी थमाया, देखिए सारे कर्मचारियों के नाम

डीईओ कार्यालय में पदस्थ सहायक संचालक कोसले सहित 21 अधिकारी-कर्मचारी समय पर…

ट्राई सिटी एक्सप्रेस। न्यूज बेमेतरा बुधवार को कलेक्टर रणबीर शर्मा निरीक्षण करने सुबह 10 बजे अचानक जिला शिक्षा…